12 April 2024

सक्सेस आफ्टर फ़ैल.

दुनिया भर के सक्सेसफुल लोगो पर अगर हम नजर डाले, तो पाते है, सबसे पहले उन्होंने फ़ैल होने का मजा चखा है, फ़ैल होना कोई जुर्म नहीं, बल्कि जो इन्सान जितना फ़ैल होता है, उतना सीखता है, रतन टाटा, भारत के सक्सेसफुल उद्योग पति भी यही बात कहते है, फ़ैल होना हमें सिखाता है, क्या नहीं करना है, जे के रोव्लिंग दुनिया में फेमस हुई हैरी पॉटर की कहानी लिखकर, लेकिन उसके पहले कितनी बार उसकी किताब को पब्लिशर ने ठुकरा दिया, १२ बार नो कह दिया गया, लेकिन गिवे उप नहीं किया, लगातार लगी रही, आखिर जीत हासिल की, mikel जोर्डन फेमस बास्केटबॉल प्लेयर की भी यही कहानी है, कई बार उसका सिलेक्शन टीम में नहीं हुआ, उसने हिमत नहीं हारी, ओपरा विनफ्रे भी यही कहती है, आज वे दुनिया भर में सबसे सक्सेसफुल टीवी शो की एंकर है, कहती है, आप खुद अपनी लाइफ के लिए रेस्पोंसीबले है, सबका मैसेज एक ही है, donot गिव up,,,,,,,लक्ष्य साफ़ है, निरापद है, तो रुकावट जरूर दूर होंगी , कौन कहता है, की आसमान में छेद नहीं हो सकता, जरा जोर से एक प्रयास तो हम करे, जिन्होंने किया है, उन्होंने पहार उठा लिया है (हनुमानजी), समुद्र सेतु बाँध दिया, कोई काम मुशिकल नहीं, do इट एंड do इट , सफलता समय, मेहनत और धीरज मांगती है, धीरे धीरे धीरे रे maana, धीरे ही सब होय माली सीचे सो घड़ा, रित आवे, फल होय.

Prev Post

Women Empowerment

Next Post

SICA College, NIpania, Indore.

post-bars

Leave a Comment