ट्रेनिंग.
बिज़नस छोटा हो या बड़ा, हम सभी के लिए ट्रेनिंग करते है, छोटे दुकदारो को भी अगर बिज़नस राइज करना है, तो वे खुद तथा उनके छोटे बड़े वर्कर्स सभी को ट्रेनिंग दिला सकते है, एक दिन की ट्रेनिंग से भी बहुत असर देखा गया है, दुकानदार, रेस्तोरांत, फैक्ट्री, ऑफिस, डॉक्टर, हॉस्पिटल, कॉलेज जन्हा भी वर्कर्स है, उन्हें अगर प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाये, तो वे ग्राहकी बड़ा सकते है, हम छोटे बड़े सभी कर्मचारियो के लिए ऑफिसर्स के लिए सभी आस्पेक्ट्स पर ट्रेनिंग देते है, याद रखे बड़ा हमारा एसेट ह्यूमन कैपिटल है, अगर वह ठीक है, बिज़नस ठीक है, insurance कम्पनीज अपने एजेंट्स के लिए, बैंक अपने कर्मचारियो के लिए ट्रेनिंग की सेवाए ले सकते है, हमारे एक्सपर्ट्स जो एच आर फील्ड से, बैंकिंग से, insurance से, एकाउंट्स से, मैनेजमेंट से आदि कई फील्ड से है जो सुचारू रूप से ट्रेनिंग देने में सक्षम है, अधिक जानकारी के लिए मनिफोल्ड एडवाइजरी .कॉम पर या मोहन वत्नानी से संपर्क कर सकते है, mohanvatnani@gmail.com इसके आलावा आईटी, डिजिटल मार्केटिंग, वेब साईट डिजाइनिंग के लिए या इवेंट मैनेजमेंट के लिए भी संपर्क कर सकते है, शोर्ट अथवा लॉन्ग प्लेसमेंट के लिए भी हमारी सेवाए ली जा सकती है, insurance ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए भी संपर्क कर सकते है,