27 June 2025

Why we do not understand?

मनुष्य एक ऐसा प्राणी है, जो सबसे बुद्धिमान है, लेकिन कई जगह उसकी बुद्धिमानी उसे ही परेशां करती है, उसे रास्ते से डगमगा देती है, उद्धरण के लिए स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है, बैलेंस्ड डाइट, एक्सरसाइज, गुड स्लीप, नो स्ट्रेस, एंड नो हार्मफुल प्रोडक्ट जैसे अल्चोहोल अवं अन्य नशे की चीज. लेकिन क्या ऐसा होता है, समझदार आदमी भी इसके शिकार हो जाते है, एक्सरसाइज छुट जाती, है, मन सुस्ता जाता है, काम करने की इच्छा मर सी जाती है, जीवन बोझ सा बन जाता है, उम्र के ढलान पर तो लोगो में ऐसा देखने को मिलता है, लेकिन आज कल यंग लोग भी अगर आगे न चले, कुछ अच्छा न सोचे, तो बात कैसे बनेगी, जीवन कैसे चलेगा,, दुनिया को raah कौन दिखायेगा .

अगर हम ध्यान पूर्वक सोचे तो प्रॉब्लम हमारे मन की है, हमारी समझ की है, जैसे हम जानते है, की कोई भी चीज ज्यादा लेंगे तकलीफ का कारण बनेगी, इसलिए लाइफ में हर जगह बैलेंस की जरूरत है मन न स्वयम समझता है, न हमें समझने देता है, इसलिए मन को जितना समझाओ उतना कम है, बार यह डगमगा देता है.अब जैसा की हमें गाडी का आवश्यक रूप से बीमा करना है, हम नहीं करेंगे, थोडा पैसाकुछ बचेगा लेकिन भविष्य में कुछ होगा तो परेशानी बहुत होगी, भलाई इसीमे है, की हम अपने वाहन का बीमा जरूर ले. बीमा बैंक, हमारे जीवन का आधार है, फाइनेंस की शिक्षा , इन्वेस्टमेंट की शिक्षा तथा बीमा की समझ हमें जरूर होना चहिये. मनिफोल्ड एडवाइजरी के तहत हमने कई सामाजिक प्रयास किये है, लोगो को जागृत करना, उन्हें प्रॉपर एजुकेशन देना हमारा मकसद है, स्टूडेंट्स के लिए हम सदेव तैयार है, स्टूडेंट्स हमारे यहाँ से बहुत कुछ सीख सकते है, समर कैंप या दो महीना का ट्रेनिंग प्रोग्राम लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है, हमारे यहाँ उचतम तथा नवीन शिक्षा को अपनाया जाता है, हमारे एक्सपर्ट्स जो बीमा, बैंक, सी ऐ, डॉक्टर्स, Egineers, surveyors है, हमको बहुत कुछ बातो बातो में सीखा सकते है, फिर मनिफोल्ड एक तरह MULTIFOLD है, आप टावर ग्लोबल प्रोफेशनल कम्युनिटी से जुड़कर लाभ ले सकते है, इन्वेस्टमेंट, बीमा, तथा संपूर्ण फाइनेंस वर्ल्ड को समझ सकते है, स्पोकन इंग्लिश, कम्युनिकेशन स्किल, इंटरव्यू आदि के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है,.

हर हफ्ते हमारे यहाँ पर insurance, फाइनेंस आदि सब्जेक्ट्स पर एक्सपर्ट्स के लेक्चर होते है, बुक्स ले जा सकते है, आपके पास बुक्स बेकार हो तो हमें दे भी सकते है, बुक बैंक में और लोगो को दी जा सकती है. विजिट करे शहर के मध्य में Indraprashth टावर पर , २०५ में और हर वक़्त कुछ नया सीखे शेयर करे और लाभ ले.

Prev Post

GK

Next Post

you have to have just…

post-bars

Leave a Comment