17 June 2025

Mandatory Insurance

In India, we have two important mandatory insurances:

  1. Motor Third Party Insurance: Since 1946 the motor vehicle owner is supposed to take third party or act only insurance compulsorily. it is very essential, people do not understand the value of third party insurance. जब हम कोई गाड़ी रोड पर लाते है, उसका बीमा नहीं है, किसको हमने चोट पहुंचा दे , या कोई प्रॉपर्टी डैमेज हो जाये , हमको बहुत बुरे तरीके से loss हो जायेगा. सामने वाला व्यक्ति कोर्ट में जायेगा, कोर्ट अवार्ड देगी और उसका भुगतान हमें करना होगा. लाखो का अवार्ड आता है, पूरी सम्पति खत्म हो जाती है, समझदारी इस्सी में है, की हम अपनी गाडी का कम से कम third पार्टी बीमा अवश्य कराये. कियोकी व्हीकल का ओन डैमेज बीमा हम भुगत सकते है, लेकिन third पार्टी loss बहुत खतरनाक होता है, वैसे गाडी भी आजकल कौन सी सस्ती है, आये दिन ठुकती है, इसलिए बीमा एक बेहतर आप्शन है. अभी हाल ही में हमने एयर इंडिया के विमान का एक्सीडेंट सुना, बीमा हर जगह जरूरी है, लेकिन देखो हमारे देश के हालत कंपल्सरी बीमा भी केवल ५०% लोग लेते है, शेष को भी बदलना होगा, छोटी से राशी आपको सुकून देगी.
  2. दूसरा PLI एक्ट १९९१ के तहत हमें हर hazardous एक्टिविटी का बीमा अनियार्य है, जैसे गैस, मेटल पिघलाना, बारूद, मैन्युफैक्चरिंग या स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट आदि,
  3. उपरोक्त का पालन न करने परे सजा, जुरमाना अलग से देना होगा.
  4. मनिफोल्ड एडवाइजरी पर विजिट करे और हर प्रकार के एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे, अपॉइंटमेंट ले, विजिट करे दूसरा माला, इन्द्रप्रष्ठ , एम्ग गी रोड इंदौर.
Prev Post

As you sow, so shall…

Next Post

मनिफोल्ड सबके लिए

post-bars

Leave a Comment